Sunday, August 11, 2019

स्वामी विवेकानंद की 10 महत्वपूर्ण बातें

  • ईश्वर चिंतन -जब मन अन्य बात का विचार करने लगे तो उसे ऐसे जोर से घूसा लगाओ की मन वहां से लौट आये और ईश्वर चिंतन मे लग जाये           2. सिखाने के गुण-किसी से बहस करने की आवश्यकता नहीं तुम्हे जो कुछ सिखाना है सिखाओ औरो की बात मे मत उलझो उनको अपनी धुन मे मस्त रहने दो 3. दाता बनो -प्रेमदान करके सेवादान करो जो कुछ तुम देना चाहते हो देदो, किन्तु ख़बरदार कुछ बदले की चाह ना करना 4.दुर्बलता -दुनिया मे यदि कुछ पाप है तो वह है दुर्बलता सभी प्रकार की दुर्बलता छोड़ दो दुर्बलता ही मृत्यु है वही पाप है 5.चरित्र और जीवन -अच्छे अच्छे भाव मन मे लाकर काम करना चाहिए जिससे आपका वास्तविक मनुसत्व चरित्र और जीवन बन सके 6.भारत पुनरुद्धार - यदि सचमुच भारत का पुनरोद्धार करना चाहते हो तो जनता की भलाई के लिए अवस्य ही कुछ करना होगा 7.सही मार्ग- हमें आगे बढ़ना होगा किन्तु उस टूटे फूटे रास्ते नहीं, जिसे हमें स्वधर्म छोड़ देने बालो ने और पादरियों ने बताया है 8.दिव्य पाप -यदि विश्व को कोई धर्म सिखाता है तो वह है अभय इसी मूल मंत्र का आश्रय लेना होगा, क्योंकि डर पाप है और यही दिव्य पाप का निश्चित कारण है 9.जातीय जीवन -तुम लोग धर्म पर विश्वास करो या ना करो यदि जातीय जीवन को अक्षुण्य रखना चाहो तो तुम्हे कर्म की रक्षा के लिए तत्पर होना ही पड़ेगा                      10.शिक्षा प्रणाली -

Saturday, August 10, 2019

मोबाईल से आने बाली प्रॉब्लम

नीद ना आना  - इससे बचने के लिए सोने से 30मिनट पहले मोबाइल का इस्तेमाल करना बंद करदे और अपने से 1मीटर मोबाइल को रखे |                                                    मोबाइल फोबिया  -यदि आपका मोबाइल आपसे दूर है और मोबाइल की घंटी आपको सुनाई दे रही है जब आप मोबाइल को जाकर चेक करते है तब कोई कॉल या मेसेज नहीं होता तब आप समझ ले आप मोबाइल फोबिया का शिकार हो चुके है इससे बचने के लिए मोबाइल को कुछ दिन कम से कम इस्तमाल करें आप जल्द सही हो जायेंगे                                                           - कैंसर का खतरा -यदि आप कॉल पर ज्यादा समय तक बात करते है तो ब्रने कैंसर का खतरा बढ़ जाता है इससे बचने के लिए आप जब बात करें तब इयरफोन का इस्तेमाल करें और हो सके तो मोबाइल का इस्तमाल जब करें जब आपको जरुरत हो                अंधा होना  - इसे स्मार्टफोन ब्लाइंडनेस कहते है स्मार्टफोन ब्लाइंडनेस जब होती है जब रात को आप सोते समय लाइट ऑफ़ करके मोबाइल का इस्तमाल करते है न्यू इग्लेंड जनरल ऑफ़ मेडिसन ने -कुछ दिनों पहले स्मार्टफोन ब्लाइंडनेस का जिक्र करते हुए रिपोर्ट प्रकाशित की इस रिपोर्ट मे 22और 40 साल की दो महिला पर रिपोर्ट तैयार की उनको क़ुछ समय से दिखना बंद हो गया था जब उन्होंने चेक करवाया तो पहले डॉक्टर इसे समझ ना पाये बाद मे डॉक्टर्स ने उनको स्मार्टफोन इस्तमाल के बारे मे पूछा तब उन्होंने रात के समय रात मे मोबाइल के इस्तमाल के बारे मे बताया उन्होंने कहा की करवट बदल कर एक आँख बंद हो जाती है और एक आँख से मोबाइल का इस्तमाल किया है दोनों की बात एक जैसी थी दोनों ने ही मोबाइल का इस्तमाल लाइट को ऑफ करके किया यदि आप नाईट मे मोबाइल इस्तमाल करते है तो अस्थाई तौर पर अंधे हो सकते है इससे बचने के लिए नाईट मे मोबाइल का इस्तमाल करते समय लाइट को ऑन कर लेना चाहिए